सीकेडी मनाएगा शहीदी सप्ताह, शहादत को समर्पित ‘लाइट एंड साउंड’ शो 22 को

भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल जीटी रोड में माता गुजर कौर और चार सा​हिबजादों के शहीदी को समर्पित शहीदी सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके लेकर चीफ खालसा दीवान के प्रधान इंदरबीर सिंह निज्जर के निर्देशों में एडिशनल आनरेरी सचिव सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें माता गुजर कौर और चार सा​हिबजादों का शहीदी सप्ताह श्रद्धा से मनाया जाएगा। इसमें धार्मिक गतिविधियों के अलावा 22, 23 दिसंबर को स्कूल कैंपस में लाइट एंड साउंड शो ‘मरद अगमडा’ करवाने का फैसला किया गया है। जिसमें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, माता गुजर कौर और चार सा​हिबजादों की शहादत से संबंधित घटनाओं को स्टूडेंट्स के सामने साकार रूप में पेश किया जाएगा। इस मौके पर सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज के युग में अपने धर्म और विरसे को दूर होती जा रही नौजवानों को अपनी शहादत भरे इतिहास के साथ जोड़ने की जरूरत है ताकि स्कूल के स्टूडेंट्स के दिलों में सा​हिबजादों की लासानी शहादत का असर हो सके। इस मौके पर स्कूल के मैंबर इंचार्ज रबिंदरबीर सिंह भल्ला और गुरप्रीत सिंह सेठी ने कहा कि यह लाइट एंड शो स्टूडेंट्स और माता-पिता के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं 23 दिसंबर को दीवान के पदाधिकारी और मेहमानों के लिए करवाया जाएगा। इस मौके पर अजीतपाल सिंह अनेजा, प्रिंसिपल कंवलजीत कौर आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *