अमृतसर | तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना अजनाला पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कश्मीर मसीह (52) निवासी लखूवाल के रूप में हुई है। राजू मसीह ने बताया कि उसके ताया का बेटा कश्मीर मसीह मेहनत मजदूरी का काम करता था। 11 दिसंबर सुबह अपने काम पर दाना मंडी जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने कश्मीर मसीह को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।