भास्कर न्यूज | अमृतसर भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली आप सरकार के विधायकों-मंत्रियों पर रुपए लेकर टिकट देने का आरोप उन्हीं के वालंटियर्स व पदाधिकारी बाकायदा वीडियो के सामने आकर लगा रहे हैं। रोजाना पार्टी मुख्यालय में वालंटियर्स व पदाधिकारी पहुंचकर विरोध जताने का नजारा देखने को मिल जाएगा। हालांकि इस पर मंत्रियों ने कुछ बोलने की बजाए चुप्पी साध रखी है। वीरवार को भंडारी पुल स्थित शहरी प्रधान के कार्यालय में वालंटियर्स एकत्रित हुए थे। इस बीच आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान वार्ड-54 कालीचरण व अन्य ने टिकट नहीं मिलने पर कई तरह के आरोप लगाए। कालीचरण ने कहा कि 2012 में डॉ. दलजीत सिंह के साथ पार्टी ज्वाइन किया था। पार्टी के लिए जगह गली-गली शहर में घूमकर प्रचार-प्रचार किया। साउथ हलका के विधायक के पीए रुपए के लेन-देन में शामिल रहता है। वालंटियर्स ने कहा कि उनसे वादा किया था कि गरीब व मेहनत करने वालों को टिकट मिलेगी। लेकिन जो फ्लाइट से उड़कर आ रहे और चापलूसी कर रहे उनको टिकट दे दिया गया। एक वालंटियर्स कह रहा कि 2014 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वादा किया था कि पुराने वर्करों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। गुरप्रीत सिंह वाइस प्रेसीडेंट महिला विंग को टिकट नहीं मिला। उन्होंने अपना दुख जताया। वह भी पार्टी मुख्यालय पहुंची हुई थी। वालंटियर्स के चेहरों से साफ निराश झलक रही थी। वालंटियर्स ने कहा कि नॉर्थ हलका के विधायक की तो बिल्कुल ही नहीं चली है। बता दें कि इसके पहले एससी विंग के स्टेट सेक्रेटरी रोहित खोखर ने कैश लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। वहीं विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं। हमने किसी को कभी भी ना कुछ दिया न ही लिया। टिकट न मिलने पर लोगों की नाराजगी है जो इस तरह से आरोप लगा रहे।