जेईई मेन एआई के जरिए फॉर्म की हो रही स्क्रूटनी

भास्कर न्यूज | लुधियाना जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन) के आवेदन की स्क्रूटिनी शुरू हो गई है। एनटीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्क्रूटिनी कर रही है। अगर गलत गतिविधियां या ड्यूअल फोटो पाए गए, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। किसी भी तरीके से एक आवेदन अगर दूसरे से मिलता है तब भी रद्द किया जाएगा। आवेदन की स्क्रूटिनी एआई तकनीक से होने से फर्जी और गलत तरीके से आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स पकड़ में आ जाएंगे। उधर, इस बार सभी प्रश्नों को हल करना होगा। जेईई मेन में न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी अब नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा, जैसा मल्टीपल च्वाइस प्रश्न के साथ होता था। जेईई मेन के दोनों पेपरों के सेक्शन बी में ऑप्शनल प्रश्न नहीं रहेंगे। अभ्यर्थियों को सभी 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जेईई मेन में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। बी आर्क की परीक्षा में 82 प्रश्न और बी प्लान में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जेईई मेन 2025 की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी, संदर्भ पुस्तकों और प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने को कहा गया है। परीक्षा में फिजिक्स, मैथ्स, कैमिस्ट्री के सवाल 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी सिलेबस में शामिल विषयों से पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 22 से 31 जनवरी 2025 तक होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है। मॉक टेस्ट एनटीए की वेबसाइट सेक्शन में जाकर दे सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *