जानकारी के लिए https://www.aicte-in dia.org पर विजिट करें ।

भास्कर न्यूज |लुधियाना ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक कर दी गई है। इसके तहत उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन स्कीम में एआईसीटीई-प्रगति, सक्षम, स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम्स रखी गई हैं। जिनके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना होगा। 2024-25 सेशन के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं। स्वनाथ स्कीम अनाथ, कोविड-19 के दौरान जिन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स की मौत हुई हो, सेना और सेंट्रल पार्लियामेंट्री फोर्स के शहीद हुए पेरेंट्स के बच्चे, स्टूडेंट्स जिनकी पारिवारिक आमदनी आठ लाख से कम हो वो आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। कुल 2000 स्कॉलरशिप इस स्कीम में दी जाएगी। जिसमें एक हजार डिग्री और एक हजार डिप्लोमा स्टूडेंट्स होंगे। स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए सालाना पचास हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी। प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम गर्ल स्टूडेंट्स के लिए है। जो कि डिग्री कोर्स के पहले साल या लेट्रल एंट्री के जरिए दूसरे साल में हो वो आवेदन के लिए योग्य होगी। एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियां इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। पारिवारिक आमदनी सालाना 8 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके तहत पांच हजार स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्टूडेंट्स का स्कॉलरशिप के लिए चुनाव होने के बाद उन्हें डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की मदद से सालाना उनके बैंक अकाउंट में यह स्कॉलरशिप जारी की जाएगी। आवेदन के लिए https://scholarships .gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए https://www.aicte-in dia.org पर विजिट किया जा सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *