भास्कर न्यूज | लुधियाना यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) द्वारा कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थानों को इंडियन काउंसिल अॉफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) द्वारा एग्रीकल्चर और इससे जुड़े क्षेत्रों में हो रहे विकास के कामों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड देने के लिए नामांकन करवाने के लिए कहा है। इसके लिए यूजीसी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान पुरस्कार के लिए आवेदन करवाने के लिए कहा है। इस अवॉर्ड के तहत इनोवेशन व टेक्नोलॉजी, रिसर्च, अंतरविभागीय टीम रिसर्च, महिला साइंटिस्ट के लिए अवॉर्ड और यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड दिया जाएगा। इनके लिए कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे रिसर्चर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन http://awards .gov.in पोर्टल पर करनी होगी। आईसीएआर द्वारा कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए रिसर्च केंद्र स्थापित किए गए हैं। वहीं, विभिन्न कृषि और वेटरनरी यूनिवर्सिटी में भी रिसर्च प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। ऐसे में यह पुरस्कार युवाओं को रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए रहेगा। जिससे कि वो इस क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ रहे योगदान और इनोवेशन को भी इसमें लाने की कोशिश करें। कृषि रिसर्च के क्षेत्र में काम कर रहे लोग इस इस अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईसीएआर के अनुसार कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में नवाचार और प्रौद्योगिकी इस श्रेणी में उन कृषि वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने प्रभावी नवाचार और प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं जो कृषि क्षेत्र में परिवर्तन और सुधार ला रही हैं। कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में शोध की श्रेणी में उन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने कृषि और संबद्ध विज्ञानों में अत्यधिक प्रभावशाली योगदान दिया है और जिन्होंने अनुसंधान के क्षेत्र में नये आयाम जोड़े हैं। कृषि, कृषि शिक्षा, विस्तार और संबद्ध विज्ञानों में उत्कृष्ट अंतरविभागीय टीम अनुसंधान के लिए वो टीमें योग्य होंगी जिन्होंने एकजुट होकर कृषि क्षेत्र में प्रभावी और एकीकृत अनुसंधान परियोजनाओं का संचालन किया है। वहीं, यह अवॉर्ड कृषि या संबंधित विभागों में रिसर्च या प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही महिलाओं और युवाओं को भी दिया जाएगा। महिला वैज्ञानिकों के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार की श्रेणी के तहत उन महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित करेगी जिन्होंने कृषि, कृषि शिक्षा, विस्तार और संबद्ध विज्ञानों में अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान दिया है। उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार श्रेणी के तहत उन युवा वैज्ञानिकों को दिया जाएगा, जिन्होंने कृषि और संबद्ध विज्ञानों में किसी भी क्षेत्र में असाधारण योगदान किया है। युवा वैज्ञानिकों को यह सम्मान उनके प्रेरक कार्य और समर्पण के लिए मिलेगा।