भास्कर न्यूज |लुधियाना लुधियाना। 4 साल की दोस्ती और गाय-भैंस खरीदने के साझे कारोबार का अंत उस वक्त हुआ जब 20 हजार रुपये के मामूली लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक मोहम्मद हनीफ (38) का शव सोमवार सुबह चूहड़पुर रोड के पास स्थित खेतों में खून से सना हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी मोहित खन्ना उर्फ बग्गा (29) को 3 दिन में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उसी मोटर वाले कमरे से गिरफ्तार किया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक मोहम्मद हनीफ, जो कि मालेरकोटला का निवासी था, अपनी 10 साल की बेटी का पिता था। रविवार रात हनीफ अपनी पत्नी से कहकर घर लौटने के लिए खेतों की ओर गया था, जहां उसकी मुलाकात अपने पुराने दोस्त मोहित खन्ना से हुई। दोनों लंबे समय से गाय-भैंस खरीदने का काम एक साथ कर रहे थे। रविवार रात दोनों ने चाय पर मुलाकात की, जहां 20 हजार रुपये को लेकर बहस शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि मोहित ने गुस्से में आकर हनीफ के सिर पर दातर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह 10 बजे तक हनीफ घर नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी ने तलाश शुरू की। खेतों में जाकर उसने मोटर वाले कमरे में खून से सना हनीफ का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए थाना हैबोवाल के जांच अधिकारी सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद रेलवे स्टेशन के पास बने कई होटलों में जाकर छिपता रहा। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तो उसने शहर छोड़ने की योजना बनाई और बुधवार को अपना सामान लेने उसी कमरे में लौटा। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी मोहित खन्ना ने हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए दातर और मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड पर लिया। अब पुलिस यह जांच भी कर रही है कि हत्या में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। पूछताछ में आरोपी मोहित खन्ना ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से हनीफ से 20 हजार रुपये मांग रहा था, लेकिन हनीफ पैसे लौटाने में टालमटोल कर रहा था। घटना से पहले दोनों ने एक साथ बैठकर पहले चाय पी फिर रुपये को लेकर रात में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन फिलहाल 2 दिन का रिमांड मिला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं।