लुधियाना| पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बलराम पुत्र जोगिन्द्र पाल सिंह, निवासी सुंदर नगर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चाइना डोर लेकर लुधियाना जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित समराला चौक के पास नाकाबंदी की और आरोपी को उसकी गाड़ी समेत पकड़ा। जांच अधिकारी विजय कुमार के मुताबिक, आरोपी की गाड़ी से 15 डिब्बे चाइना डोर बरामद हुए। इस डोर का इस्तेमाल पतंग उड़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह खतरनाक होता है और कई हादसों का कारण बन चुका है।