रांची| डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में 2 दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल में डीएवी नंदराज, डीएवी मॉडर्न स्कूल लालपुर, महात्मा नारायण दास ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू के 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन रनिंग इवेंट हुए, पारंपरिक खेल पिट्टो को भी शामिल किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विशिष्ट अतिथि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे उपस्थित हुए।


