पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आबकारी और कर विभाग के कर्मचारियों ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह मुख्यमंत्री राहत फंड में सहयोग करे। वह जहां प भी वहां से सहयोग करने को कहा है। यह योगदान बाढ़ पीड़ितों की तात्कालिक जरूरतों और राहत कार्यों के लिए किया गया है। शुरू से ही कर्मचारी कर रहे सहयोग वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ने बताया कि उनके कर्मचारी शुरू से ही राहत कार्यों में सक्रिय हैं और लगातार जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे भी आगे आकर अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करें। उनका मानना है कि जब सब मिलकर सहयोग करेंगे तो बाढ़ पीड़ित परिवारों को इस मुश्किल हालात से उबारना आसान होगा। सरकार ने इस योगदान को सराहनीय और प्रेरणादायक कदम बताया है। इस त्रासदी में मदद के लिए आगे आए अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि पंजाब में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद कीजिए। आप कहीं से भी उन्हें मदद भेज सकते हैं। आम आदमी पार्टी के दुनिया भर के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे इस भीषण त्रासदी में दिल खोलकर मदद करें।