देवजीत सैकिया BCCI के इंटरिम सेक्रेटरी बने:जय शाह की जगह संभालेंगे; असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं सैकिया

BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया बोर्ड के इंटरिम सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वह जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभाला। सैकिया एक वकील हैं और असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। PTI की रिपोर्ट अनुसार, सैकिया परमानेंट सचिव नहीं बने हैं। इस पद के लिए चुनाव होना बाकी है, हालांकि, सैकिया सितंबर तक सचिव पद पर बने रह सकते हैं। BCCI रिप्रेजेंटेटिव बनकर दुबई गए थे सैकिया
इसी सप्ताह दुबई में ICC की मीटिंग हुई थी, जिसमें सैकिया ने BCCI को रिप्रेजेंट किया था। मीटिंग को चेयरमैन जय शाह ने लीड किया था, सैकिया अब BCCI में शाह की जगह ही संभालेंगे। इससे पहले वह बोर्ड में जॉइंट सेक्रेटरी थे। माना जा रहा है कि BCCI सचिव चुनाव के बाद सैकिया फिर जॉइंट सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला
देवजीत गुवाहाटी के रहने वाले हैं, उनका जन्म 1969 में हुआ। 1984 में उन्हें असम टीम से सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। 1989 तक वह असम अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे। ईस्ट जोन की टीम में वह सौरव गांगुली के साथ भी खेले। 1991 में उन्होंने बतौर विकेटकीपर असम के लिए ही रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। 21 साल की उम्र में देवजीत ने प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़कर एकेडमिक्स पर ध्यान दिया। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री करने के बाद उन्होंने लॉ की डिग्री ली और वकील बन गए। वकीलों के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सैकिया भारत को लीड भी कर चुके हैं। 2019 में जॉइंट सेक्रेटरी बने
सैकिया 2003 में गुवाहाटी स्पोर्ट्स एकेडमी का हिस्सा बन गए थे। 2018 तक उन्होंने अलग-अलग स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के एडमिनिस्ट्रेशन में हिस्सा लिया। 2019 में वह BCCI के जॉइंट सेक्रेटरी बने, इस दौरान सौरव गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष थे। सैकिया तब से अब तक BCCI का हिस्सा हैं। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी 29 रन से पीछे हैं। भारत से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *