22 यूथ वॉलंटियर्स ने दी नृत्य की प्रस्तुति

भास्कर न्यूज | कवर्धा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित इंटर स्टेट यूथ रेडक्रास ट्रेनिंग कैंप का आयोजन हुआ। इसमें छग राज्य प्रबंधन समिति के सदस्य व जिला समन्यवक बालाराम साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया। उन्होंने काउंसलर के रूप में सहभागिता निभाई और छत्तीसगढ़ की गौरवमयी संस्कृति, परंपराएं व लोककला को पूरे देश के सामने प्रस्तुत किया। कैंप में छत्तीसगढ़ से पहुंचे 22 यूथ वालंटियर्स ने लोकभाषा, लोकगीत, नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों की प्रस्तुति दी। आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार का लिया प्रशिक्षण कैंप में युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य स्वच्छता, रक्तदान, नशामुक्ति जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक नियम, फायर सेफ्टी, योग व प्राणायाम जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नाट्य मंचन ने प्रतिभागियों को प्रभावित किया। कैंप का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के युवाओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सामाजिक सेवा की भावना को सुदृढ़ करना था। प्रतिभागियों ने सेवा, सहयोग और समर्पण को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *