जैसे जैसे भौतिक काल बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे मानव के जीवन में से धार्मिकता का अभाव देखने को मिल रहा है। इसी तथ्य को सामने रख कर चौक पासियां स्थित अध्यात्म केंद्र प्राचीन मंदिर श्री जय कृष्णियां में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में श्री गोविंद प्रभु जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जय कृष्णी परंपरा की पारंपरिक मूर्ति को अभिषेक करवाया। इसमें सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों को उत्साहित करने को मंदिर की तरफ से उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मंदिर संचालक दर्शनाचार्य सागर मुनि शास्त्री ने कहा कि धर्म में युवाओं को लाना बहुत जरूरी है। इसके लिए धार्मिक संस्थाओं को भिन्न-भिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। महाराज ने श्री गोविंद प्रभु महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंदिर की प्रधान अंजना लूथरा, अनीता शर्मा, डा. हार्दिक कपूर, गौतम सरीन, शुभ सरीन, अरुण चौहान समेत कई भक्तजन मौजूद रहे।


