अमृतसर| रविवार को चंद्र ग्रहण लगा। जिसके सूतक काल से लेकर सोमवार सुबह तक श्री मुक्तिनारायण धाम वेंकटेश मंदिर के कपाट बंद रहे। मंदिर ट्रस्टियों की अनुसार पंडितों ने सभी विग्रहों के दर्शन रविवार दोपहर को बंद कर दिए जो सोमवार सुबह खुलेगें। धाम के प्रवक्ताकृष्णदेव अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रहणकाल सूतक माना जाता है। इसलिए मंदिर के कपाट नहीं खोले जाते। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह सेवा दल और पुजारियों द्वारा मंदिर परिसर की सफाईकी जाएगी। जिसके पश्चात मंदिर के कपाट खोलकर भगवान के स्नान करवाकर सुंदर श्रृंगार किया जाएगा।


