अमृतसर| बाद प्रभावित लोगों की मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य जारी रखा है। इस सेवा अभियान के तहत, अजनाला के आकाश राइस मिल, कोटली सैदां में प्रशासन द्वारा बनाए गए वितरण हब में पशुओं के लिए भारी मात्रा में चारा और पैकिंग का सामान पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त, सरकारी स्कूल, भखरा तारा सिंह में बाढ़ से बचाए गए पशुओं के लिए बनाई गई अस्थाई गौशाला में भी चारा उपलब्ध कराया गया। इस सेवा प्रकल्प का नेतृत्व एडवोकेट रमन अग्रवाल, एड. मंजीत सिंह भट्टी, एड. गगन सक्सेना, हरप्रीत सिंह, मुनिश पुंज और शुभान्क ने किया। आर्ट ऑफ लिविंग के ये प्रयास बाढ़ से प्रभावित लोगों और पशुओं को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।


