भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब रोडवेज पनबस पेंशनर्स एसोसिएशन की मीटिंग बस स्टैंड के रेस्ट रूम में हुई। जिसमें 75 साल पूरे कर चुके पेंशनर रजिंदर कुमार शर्मा इंस्पेक्टर और सोहन लाल सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया। मीटिंग में पंजाब में बाढ़ में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और पंजाब सरकार द्वारा डीएडीआर जोकि केंद्र सरकार से 13 प्रतिशत कम मिल रहा है, बकाया ना देने, 2.59 का फार्मूला लागू न करने पर सरकार की नीतियों की आलोचना की गई। इस मौके पर मीटिंग में कुलवंत सिंह, हरकेवल राम, जगदीश लाल शर्मा, धर्म सिंह, मदन लाल, हरि ओम, कपिल देव, सोहन लाल विरदी, राम मूर्ति, राम दास, परदीप कुमार, अजीत सिंह, तरसेम सिंह, हरभजन सिंह, किरपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।