आवंटन के अभाव में लाभुकों को नहीं मिली मंईयां योजना की राशि

संजीत गुप्ता | लातेहार झारखंड सरकार के घोषणा के बाद भी 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि जिले के महिला लाभुकों के बैंक खाते में नहीं पहुंची। महिलाएं दिन भर बढ़ी हुई राशि आने के इंतजार में टकटकी लगाए रही। गुरुवार दूसरे दिन भी उनके बैंक खाते में राशि नहीं पहुंची। इसे लेकर दैनिक भास्कर ने जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी से संपर्क किया। पता चला कि आवंटन नहीं मिलने से घोषित तिथि में लाभुकों के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं जा सकी। आवंटन की राशि कब आएगी, इसका किसी के पास जवाब नहीं है। हालांकि, यह जरूर बताया गया कि आवंटन मिलने पर लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि पहुंचने में 2-3 दिन लगेंगे। विभाग के अनुसार जिले के 134820 लाभुकों के बैंक खाते में नवंबर, 2024 तक मंईयां सम्मान योजना के तहत ₹1000-₹1000 भेजी गई है। वही जिले में वैसे महिलाओं की संख्या 5538 है, जिनका आईएफएससी कोड या बैंक नंबर गलत होने के कारण पैसा रुका हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *