भास्कर न्यूज| जालंधर वातावरण को बचाने और बिजली बिलों से छुटकारे के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ग्रीन और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत पंजाब में 9926 उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन किए हैं। जिसमें 2970 उपभोक्ताओं की घरों की छतों पर 5.94 करोड़ की लागत से सोलर पैनल इंस्टाल किए जा चुके हैं। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। जालंधर में 700 से अधिक लोगों ने सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन किए हैं।25 साल तक सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेजी से अप्लाई कर रहे हैं लोग, गर्मियों में होगा फायदा सोलर पैनल लगाने वाले अधिकारियों ने कहा प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत लोग तेजी से अप्लाई कर रहे हैं। क्योंकि एक तो सोलर पैनल लगवाने के लिए कम पैसे लग रहे हैं और दूसरा सब्सिडी समय पर उपभोक्ताओं के खातों में डाली जा रही है। इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 30000 रुपए, 2 से 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए 18000 रुपए और 3 किलोवाट से ऊपर के सिस्टम के लिए कुल 78000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।