जनादेश परब:सरकार का एक साल पूरा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में आमसभा आज

भाजपा सरकार शुक्रवार को अपना एक साल पूरा कर रही है। सरकार इसे जनादेश परब के रुप में मनाने जा रही है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। भाजपा ने कहा कि एक साल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हो गया जबकि कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह बदहाल हो गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एकात्म परिसर में भाजपा ने बैठक का आयोजन किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि इसे हम ‘जनादेश परब’ के रुप में मनाने जा रहे हैं चूंकि जनता ने कांग्रेस सरकार को उतारकर भाजपा की सरकार को पुनः छत्तीसगढ़ में अपना जनादेश दिया और प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए विष्णुदेव सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इंगित भी किए थे। किसानों के लिए बोनस और 3100 रुपए क्विंटल में धान खरीदी , महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं-बहनों को 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। रायपुर जिले को 20 हजार से अधिक लोगों को लाने का टारगेट
बैठक में भाजपा नेताओं को कार्यक्रम स्थल तक जनता को लाने का टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही शहर की सजावट के साथ ही स्वागत द्वार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत होर्डिंग और भाजपा के झंडे लगाना जैसे सभी कार्यक्रम किए जाएंगे। रायपुर शहर जिला को 20 हजार से अधिक लोगों को लाने का टारगेट दिया गया है। मंडलवार सभी मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम के लिए लोगों की संख्या का जानकारी ली गई। इस दौरान संजय श्रीवास्तव, पवन साय, खूबचंद पारख, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रमेश ठाकुर, सत्यम दुवा, किशोर महानंद, सच्चिदानन्द उपासने, राजीव अग्रवाल, अशोक पांडेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, डॉ.सलीम राज आदि मौजूद थे। सरकार के विरोध में 13 से 17 तक कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के ​विरोध में कांग्रेस शुक्रवार 13 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर लोगों की परेशानी को कांग्रेस 13 से 17 दिसंबर तक चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से उठाएगी। 13 दिसंबर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 14 दिसंबर को महिला कांग्रेस, महिला सुरक्षा को लेकर आंदोलन करेगी। 15 को एनएसयूआई छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन करेगी। 16 दिसंबर को युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सभी जिलाें में पत्रकारवार्ता, एक-साल छत्तीसगढ़ बदहाल-जिले के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, सांसद/विधायक, पूर्व सांसद/पूर्व विधायक पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। आखिरी दिन 17 दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।
मोदी की गारंटी हो गई फेल: म​हंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल में मोदी की गारंटी पूरी तरह फेल हो गई। उन्होंने धान की कीमत 31 सौ रुपए एकमुश्त देने की बात कही थी लेकिन किस्तों में दे रहे हैं। पांच सौ रुपए में सिलेंडर का पता नहीं है। बेरोजगारी भत्ता बंद है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है: बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है। इस दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है, आए दिन हत्या, लूट, डकैती, गैंगवार, गोलीबारी, चाकूबाजी, नशाखोरी, अवैध कारोबार की खबरों की बाढ़ आ गयी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *