रायपुर में स्कूटी सवार लड़कों ने एक महिला से बैग छीन लिया। महिला मोबाइल पर बात करते हुए अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार में बदमाश पीछे से आए और वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात गुढ़ियारी थाना इलाके की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी बाइक पर पीछे से सवार दो अज्ञात बदमाश अचानक उसके पास पहुंचे और महिला के हाथ से बैग झपटकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना के बाद महिला घबरा कर चीखने लगी, लेकिन तब तक दोनों आरोपी दूर निकल चुके थे। फिलहाल महिला के बैग में कितनी रकम थी यह साफ नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो इस वारदात के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की प्रारंभिक जांच की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और जनता डरी सहमी है।


