चलती ट्रेन से कूदीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा:हादसे में सिर और पीठ पर चोट लगी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा बुधवार को मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते समय हादसे का शिकार हो गईं। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी दी। करिश्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल जब मैं चर्चगेट शूट के लिए जा रही थी तो मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन से जाने का फैसला किया। जैसे ही ट्रेन में चढ़ी, वह तेज होने लगी। मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन पकड़ नहीं पाए। डर की वजह से मैंने छलांग लगा दी और पीछे गिर गई।” एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरी पीठ में चोट लगी है, सिर पर सूजन है और पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने MRI किया और मुझे एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है। ताकि सिर की चोट सीरियस न हो। कल से दर्द हो रहा है, लेकिन मैं हिम्मत बनाए हुए हूं। जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें और अपना प्यार भेजें, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” करिश्मा की एक दोस्त ने भी अस्पताल से उनकी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा… मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ याद नहीं है। हमने उसे फर्श पर पाया और तुरंत अस्पताल लाए। डॉक्टर जांच कर रहे हैं। सब दुआ करें कि वह जल्दी ठीक हो जाए।” उनकी दोस्त ने घटना से पहले का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें करिश्मा स्टेशन पर साड़ी पहने नजर आ रही हैं। बता दें कि करिश्मा शर्मा ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स से जानी जाती हैं। करिश्मा ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने ‘लाइफ सही है’ से वेब डेब्यू किया। इसके अलावा हम – आई एम बिकॉज ऑफ अस’, ‘फिक्सर’ और ‘सुमेर सिंह केस फाइल्स: गर्लफ्रेंड्स’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं। करिश्मा शर्मा गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं घटना के बाद लोग करिश्मा की सलामती और हादसे की जानकारी जानने के लिए गूगल पर उन्हें सर्च कर रहे हैं

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *