अजमेर में यहां 6 से 7 घंटे रहेगी लाइट गुल:टाटा पावर ने जारी किया मेंटेनेंस शटडाउन शेड्यूल

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कईं इलाकों मे 6 घंटे से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। D4 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गिरनिया, पालरा मुख्य गांव, सादे की डांग, अवतार ईंटें, भोलेनाथ क्रेशर, पालरा बड़वाली, पोल्याड़ा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी । D5 :सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक अलखनंदा कॉलोनी, मित्रा नगर, गणपति नगर, 25 विला कॉलोनी, रातीढांग रोड, श्याम कॉलोनी, वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास, चाण्क्य पुरी, आरपीएसई कॉलोनी, एमपीएस स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *