भारतीय महिला टीम पहला वनडे 5 विकेट से हारी:ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन का टारगेट 16.2 ओवर में चेज किया; मेगन शट को 5 विकेट

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 5 विकेट से गंवा दिया है। गुरुवार को ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनका फैसला गलत साबित हुआ और टीम 34.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर ही 101 रन का टारगेट चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया से ओपनर जॉर्जिया वोल ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, जबकि फीब लिचफील्ड ने 35 रन बनाए। भारत से जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। हरलीन देऑल ने 19 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए। भारत से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया से मेगन शट ने 5 विकेट झटके, इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। वोल-लिचफील्ड ने 48 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की
101 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत शुरुआत की। टीम की ओपनर जॉर्जिया वोल और फीब लिचफील्ड ने 41 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की। वोल ने सदरलैंड के साथ 25 और गार्डनर के साथ 20 रनों की अहम साझेदारी भी की। यहां से भारतीय पारी… भारत ने आखिरी 5 विकेट 11 रन बनाने में गंवाए
89 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का 5वां विकेट गिरा। यहां जेमिमा रॉड्रिगेज 23 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें किम गैरथ ने बोल्ड कर दिया। जेमिमा के आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई। टीम ने आखिरी 5 विकेट 11 रन बनाने में गंवा दिए। टीम इंडिया की खराब शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम की टॉप-3 बैटर्स ने मिलकर 30 रन ही बनाए हैं। ओपनर प्रिया पुनिया 3 और स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हरलीन देऑल 19 रन बनाकर आउट हुईं। भारत से तितास साधू ने वनडे डेब्यू किया। दोनों टीमें भारत XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरलीन देऑल, स्मृति मंधाना, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधू, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर और रेणुका ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया- XI: ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), फीएब लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, एलाना किंग, किंग गार्थ और मेगन शट।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *