कलंगपुर| गुंडरदेही ब्लॉक की ग्राम पंचायत जोरातराई में मंगलवार को रामजानकी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। समूह के सभी सदस्यों ने बाजार स्थल पर एकत्रित होकर रिक्शा लेकर गांव की गलियों में घूम-घूम कर घरों से कचरा एकत्रित करते हुए गलियों की सफाई की। इस समूह में कुलेश्वरी साहू, रेणुका ठाकुर, जानकी साहू, मीना बाई, रिचा ठाकुर,जामबाई, इंदू, छबीला, चुरमणी, देवकी, तेजबती शामिल हैं। सरपंच रेणुका ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष गजाधर साहू, कौशिक साहू ने इन महिला समूह के कार्यों का प्रशंसा करते हुए गुलाल लगाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोविंद चन्द्राकर, धनेश कौशिक, हेमन्त चंद्राकर, डॉ तेजराम साहू, प्रीतम साहू, फुदूकराम साहू, महेन्द्र साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।