कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया। इसके लिए 1,866 करोड़ रुपए का बजट दिया गया, जिसका फायदा 10.91 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं पेटीएम मनी ने जियो-ब्लैकरॉक की पार्टनरशिप में भारत का पहला सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) फंड लॉन्च किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. रेलवे कर्मचारियों को ₹1866 करोड़ दिवाली बोनस: बिहार में ख्तियारपुर-राजगिर-तिलैया रेलवे लाइन डबल होगी, 4 लेन को भी मंजूरी; कैबिनेट मीटिंग में फैसला केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया। आज यानी 24 सितंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी गई। इसके लिए 1,866 करोड़ रुपए का बजट दिया गया, जिसका फायदा 10.91 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. फोनपे का IPO जल्द आ सकता है: कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट फाइल किया, ₹13,310 करोड़ जुटाने का है प्लान वॉलमार्ट की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपने IPO के लिए ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल किया है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने 24 सितंबर को कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. चांदी ₹1.35 लाख पर पहुंची, इस साल 57% रिटर्न दिया: ये ₹1.40 लाख तक जा सकती है, इसमें सिल्वर ETF के जरिए करें निवेश चांदी के दाम 23 सितंबर को 1,35,267 रुपए किलो के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। इस साल अब तक चांदी करीब 49 हजार रुपए महंगी हो चुकी है, यानी इसकी कीमत 57% बढ़ चुकी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है। जिससे चांदी इस साल 1 लाख 40 हजार रुपए तक जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. पेटीएम मनी-जियोब्लैकरॉक ने भारत का पहला AI-इक्विटी फंड लॉन्च किया: रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹500 SIP या लम्पसम से निवेश शुरू कर सकते हैं पेटीएम मनी ने जियोब्लैकरॉक की पार्टनरशिप में भारत का पहला सिस्टमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) फंड लॉन्च किया है। जियो का ‘जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड’ में निवेशक मिनिमम 500 रुपए से SIP या लम्पसम निवेश शुरू कर सकते हैं। यह फंड केवल पेटीएम मनी एप पर अवेलेबल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…