6 वर्षों से साइक्लोथॉन, हॉफ मैराथन करवा रहे, समाज को सेहतमंद बनाना ही उद्देश्य

शहर का रोटरी क्लब जालंधर हेल्पिंग हैंड्स समाज को सेहतमंद बनाने के लिए साइकिल रेस और हाफ मैराथन रेस जैसे कार्यक्रम आयोजित करते रहता है। इसके अलावा मेडिकल कैंप, कैटरेक्ट कैंप, आंखों की जांच के लिए फ्री चेकअप कैंप, रक्तदान कैंप, वातावरण की संभाल के लिए अडॉप्टेड पार्क में पौधरोपण, जरूरतमंदों की डायलिसिस करवाने जैसे कई सेवा प्रोजेक्ट्स भी आयोजित किए जाते हैं। क्लब ट्रेनर हरविंदर सिंह सिडाना, राजेश बाहरी, डॉ. रूचि सिंह गौड़ ने बताया कि साल 2019 में क्लब की स्थापना हुई थी। समाज में विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट के साथ-साथ पौधे रोपे जा रहे हैं। इसके अलावा स्थायी प्रोजेक्टों में समाज को सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन, साइकिल रेस और हॉफ मैराथन रेस के प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि पिछले 6 वर्षों से जो सेवा प्रोजेक्ट का एक पौधा लगाया था वह अब फल-फूल रहा है और इसी प्रकार यह सेवा प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। कल्ब में डॉक्टर, बिजनेसमैन, अध्यापक व अन्य कई मैंबर शामिल हैं। जानकारी के लिए राजेश बाहरी से 9815324554 से संपर्क करें। यहां संपर्क करें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *