जांजगीर | ग्राम आरसमेटा से परसदा-गोपालनगर पहुंच मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। आरसमेटा के बांधा तालाब के पास सड़क पर कई गड्ढे बन गए हैं। सड़क के कई हिस्से टूट चुके हैं और बांधा के पास करीब 100 मीटर सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। इस मार्ग से रोजाना आवागमन करने वाले ग्रामीणों और प्लांट में काम करने वाले मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क खराब होने के कारण बारिश में कीचड़ और सामान्य दिनों में धूल की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत की मांग की है ताकि आवागमन सुगम हो सके।