पंजाब के जालंधर में लद्देवाली इलाके में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोल दिया। वारदात के वक्त दुकान का मालिक अकेला ही अंदर था। हैरानी की बात यह रही कि सड़क पर भीड़ और ट्रैफिक होने के बावजूद लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक बलविंदर ने कहा- शाम ढलते ही तीन लुटेरे हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और एक बड़े कुल्हाड़ी से उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि वह पीछे के दरवाजे से भागने में सफल हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। लुटेरे उनका मोबाइल फोन और करीब 5 हजार रुपए नकद लेकर भाग गए। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ा दुकानदार की चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भागते समय एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी नकदी लेकर फरार हो गए। मामले में थाना रामामंडी की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया था और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक तीनों लुटेरे बड़े कुल्हाड़ी और चाकुओं से लैस थे, लेकिन उनके पास कोई पिस्तौल नहीं थी। पकड़ा गया आरोपी बिलगा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा का रहने वाला है, जबकि फरार आरोपियों में से एक संतोषपुरा इलाके का है और तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।