जगराओं में हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार:डेढ़ करोड़ रुपए कीमत, कुछ दिन पहले आलीशान कोठी पर चला था बुलडोजर

जगराओं देहात पुलिस ने एक बार फिर कुख्यात महिला नशा तस्कर अमृतपाल कौर उर्फ चीनू को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही नगर काउंसिल के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस ने उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया था। पुलिस ने अमृतपाल कौर और उसके एक साथी करण को 265 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि इलाके के ज्यादातर नशा तस्करी के मामलों में इन्हीं का नाम सामने आता रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि उनकी टीम रायकोट रोड पर अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर हेरोइन लेकर शहर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी तेज कर दी और मोटरसाइकिल पर आ रहे आरोपियों को काबू कर लिया। नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण पुत्र रॉकी निवासी शेरपुर रोड, थापर कॉलोनी (जगराओं) और अमृतपाल कौर उर्फ चीनू पत्नी हरतेज सिंह निवासी रानी वाला खूह, अड्डा रायकोट (जगराओं) के रूप में हुई है। अमृतपाल कौर उर्फ चीनू पर पहले से ही नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं। आलीशान कोठी पर चला था बुलडोजर हाल ही में पंजाब सरकार की मुहिम के तहत उसकी चुंगी नंबर सात के पास बनी आलीशान कोठी को 6 अगस्त को ही बुलडोजर चलाकर गिराया गया था। अमृतपाल कौर ढाई महीने पहले जुलाई में ही जेल से जमानत पर बाहर आई थी, लेकिन अब वह अपने छठे मामले में दोबारा गिरफ्तार हो गई है। पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी दोनों आरोपियों को गुरुवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वे इतनी बड़ी मात्रा में नशा कहां से लेकर आते थे और इसे किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *