बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कैंपस में दशहरा पर्व मनाया। कैंपस के अश्विनी स्टेडियम में भारी भीड़ की उपस्थिति में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले ने उपस्थित दर्शकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है।