कॉमेडियन कपिल को पराठे खिलाने वाले का फिर हुआ विवाद:बीर-दविंदर बोला- पुलिस मेरे साथ धक्का कर रही, देर रात दुकान बंद करवाने पहुंचे तो हुआ हंगामा

भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाले जालंधर के मॉडल टाउन स्थित मशहूर हॉर्ट अटैक पराठे वाले के स्टाल पर देर रात जमकर हंगामा हो गया। स्टाल के मालिक बीर दविंदर सिंह ने थाना डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ और पुलिस पर उनके साथ धक्का किए जाने के आरोप लगाए हैं। पराठे की दुकान के मालिक बीर दविंदर सिंह वडाला द्वारा इसे लेकर वीडियो भी जारी किया। दरअसल, देर रात पुलिस को झगड़े की सूचना मिली, जिसके बाद एसएचओ अजायब सिंह औझला के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बीर का आरोप है कि पुलिसकर्मी दुकान के संचालन और परमिशन को लेकर सवाल पूछने लगे तथा उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और माहौल गरमा गया। घटना स्थल पर मौजूद ग्राहकों ने भी पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। बीर का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे और लगातार उसकी दुकान को बंद करवाने का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। बीर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी रात में दोबारा भी दुकान पर पहुंचे और उसे परेशान किया। कॉमेडियन कपिल शर्मा पराठे खाने आए थे वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में पिछले 3 माह से पराठे का काउंटर लगाता था। 29 दिसंबर 2023 की रात पराठे खाने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ आए थे। दविंदर ने आरोप लगाया है कि अगले ही दिन जालंधर पुलिस के थाना-6 के SHO अजायब सिंह और उनके साथ करीब 20-22 मुलाजिम उनके काउंटर पर आ गए। पुलिस ने उन्हें अपने साथ लिया और थाने ले आई। वीर दविंदर ने कहा- मेरे साथ थाने में मारपीट हुई और मुझे धमकियां दी गईं। मैं पंजाब के सीएम और डीजीपी से गुहारा लगाता हूं कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो। काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वीर दविंदर सिंह ने कहा- मेरी जान को भी खतरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो जालंधर के मॉडल टाउन में वीर दविंदर सिंह नामक युवक ने कुछ अर्सा पहले रात के समय देसी घी वाले पराठे बनाने शुरू किए। धीरे-धीरे उसके पराठे लोगों को इतने पसंद आने लगे कि रात के समय भारी संख्या में लोग उसके पास जुटने लगे। उसके पराठों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद पंजाब में उसे हार्ट अटैक वाले पराठे बनाने वाले के नाम से जाना जाने लगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *