फाजिल्का से SSOC थाना शिफ्ट करने का विरोध:वकीलों ने एडीजीपी को सौंपा मांगपत्र, बॉर्डर पर होने के चलते संवेदनशील है इलाका

फाजिल्का में स्टेट स्पेशल सेल थाने को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो चुकी है l लेकिन फाजिल्का से वकील भाईचारा और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर आज वकील भाईचारे द्वारा फाजिल्का पहुंचे एडीजीपी शिव कुमार वर्मा से भी मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेणिक जैन और सचिव चंद्रदीप मग्गू ने बताया कि फाजिल्का से पाकिस्तान महज चंद किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में राजस्थान और हरियाणा की सरहद भी फाजिल्का जिले के साथ लगती है। जिसके मद्देनजर मेरिट के आधार पर स्टेट स्पेशल सेल थाना फाजिल्का में स्थापित किया गया था। अब तक इस थाने की कार्रवाई के दौरान बड़े-बड़े स्मगलर पकड़े जा चुके हैं। पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन व कई बार हेरोइन की खेप बरामद की जा चुकी है। यही वजह है कि इस इलाके में नशे की तस्करी करने वाले तस्करों में पुलिस का खौफ है। फाजिल्का से मोगा इलाके में शिफ्ट करने की कवायद
चिव चंद्रदीप मग्गू ने कहा कि अगर यह थाना किसी और इलाके में शिफ्ट किया जाता है, तो इस इलाके में नशा तस्करी करने वाले तस्कर भी बेखौफ हो जाएंगे। इतना ही नहीं, क्राइम भी बढ़ेगा, जिसके चलते लोगों की सुरक्षा दांव पर लगेगी। श्रैणिक जैन ने बताया कि बीते कुछ समय पहले पंजाब गवर्नर के साथ डीजीपी गौरव यादव फाजिल्का आए थे, जिन्होंने कहा था कि इस थाने को यहां से शिफ्ट नहीं किया किया जाएगा। लेकिन अब फिर इस स्पेशल सेल थाने को फाजिल्का से मोगा इलाके में शिफ्ट करने की कवायद शुरू की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे संघर्ष
सचिव चंद्रदीप मग्गू ने कहा कि उनके द्वारा आज फाजिल्का पहुंचे एडीजीपी शिव कुमार वर्मा को मांग पत्र देकर इसे शिफ्ट न करने की मांग रखी गई है। जिस पर एडीजीपी ने उन्हें उच्च स्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठाने का भरोसा दिया है l हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो फाजिल्का से बार एसोसिएशन यानी वकील भाईचारा और स्थानीय व्यापार मंडल के लोग इसका विरोध करने के लिए संघर्ष करने पर मजबूर होंगे, क्योंकि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *