फरीदकोट की थाना सिटी पुलिस ने सरकारी आईटीआई में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान विक्रम कुमार उर्फ विक्की, निवासी हरगोबिंद नगर, फरीदकोट के रूप में हुई है। उससे चोरी की गई लोहे की पाइपें (लगभग 25-30 किलो वज़न) और तीन बड़ी लोहे की ग्रिलें बरामद हुई हैं। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीआई परिसर से लोहे की ग्रिलें चोरी हुईं हैं। थाना सिटी फरीदकोट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बाकी ग्रिलें पास ही छिपाने की बात स्वीकार की, जिन्हें पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया। आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं कई केस – डीएसपी डीएसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है और उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।