हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने आपदा राहत राहत राशि नहीं मिलने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- इस बार मानसून में जान व माल दोनों को भारी नुकसान हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां आए और 1500 करोड़ देने की घोषणा करके गए, लेकिन अब तक एक रुपए की मदद हिमाचल को नहीं मिल पाई। राजस्व मंत्री ने कहा- भाजपा के नेता अपने मुंह मिया मीठू बन रहे हैं। भाजपा नेता बार-बार यह बोल रहे हैं कि केंद्र में हिमाचल को करोड़ों की मदद मिली है, हकीकत में हिमाचल को अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला। भाजपा नेता बस अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं। लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- राज्य सरकार अपने स्पेशल पैकेज से ही आपदा प्रभावितों की मदद कर रही है। BJP विधायक बोले- मंत्री की जेब में नहीं आएगा पैसा मंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए सुंदरनगर से विधायक एवं BJP के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा- जगत नेगी अपनी जेबें टटोल कर कहते हैं कि केंद्र का पैसा नहीं आया। केंद्र का पैसा उनके जेबों में नहीं आएगा, सरकार की ट्रेजरी में आएगा। उस पैसे का मनमाने ढंग से इस्तेमाल नहीं हो सकेगा और राज्य सरकार को पाई पाई का हिसाब देना होगा। केंद्रीय मदद से अपनी जेब नहीं भर पाएंगे कांग्रेस नेता: जम्वाल राकेश जम्वाल ने कहा- केंद्र द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए भेजा गया पैसा न तो कांग्रेस नेताओं की जेब भरेगा और न ही उनके चहेतों की। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को आपदा राहत के लिए पहले ही 5500 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता मिल चुकी हैं। मंत्री बोले-2.60 करोड़ पेटी सेब मंडियों में पहुंचा प्रदेश सचिवालय में मीडिया से बातचीत में जगत नेगी ने कहा- राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से सभी सड़कें बहाल की। इससे बागवान अपनी सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाया पाया है। उन्होंने कहा, अब तक 2 करोड़ 60 लाख पेटी सेब का कारोबार हो चुका है। राज्य सरकार ने मार्केट इंटरवेंशन स्कीम (MIS) के तहत 82 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद कर ली है। सेब सीजन अभी जारी है। उन्होंने कहा- सेब को मंडियों तक पहुंचाने में देरी के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया। भाजपा की विचारधारा अंबानी-अडानी के घरानों को फायदा पहुंचाने की जगत नेगी ने यूनिवर्सल कार्टन के मुद्दे पर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बागवान लंबे समय से यूनिवर्सल कार्टन का इंतजार कर रहे थे, जिसे कांग्रेस सरकार ने लागू किया। हालांकि, भाजपा विधायक बलबीर वर्मा हाल ही में आढ़तियों के साथ बैठकर यूनिवर्सल कार्टन को बंद करने की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, भाजपा की विचारधारा बड़े आढ़तियों और अंबानी-अडानी जैसे बड़े घरानों के साथ है।