राजस्थान में कफ सिरप से शनिवार को तीसरी मौत हो गई। चूरू के 6 साल के बच्चे को तबीयत बिगड़ने पर जयपुर रेफर किया था। यहां जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने आज सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टर को बताया था कि बच्चे को 4 दिन पहले खांसी की दवा दी थी। भरतपुर में दादी-पोते की तबीयत खराब हो गई। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आर.एन सेरा ने बताया- अनस (6) पुत्र नवाब निवासी चूरू आज सुबह 4 बजे जेके लोन हॉस्पिटल पहुंचा था। बच्चे का चूरू हॉस्पिटल में तीन दिन से इलाज चल रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चे को दिमागी बुखार था। उसकी कंडीशन भी बहुत ज्यादा सीरियस थी। हमने काफी कोशिश की, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके। चार दिन पहले सिरप पिलाई थी
परिजनों ने बताया – उन्होंने 4 दिन पहले बच्चे को खांसी-जुकाम होने पर खांसी की सिरप दी थी। ये सिरप कहां से लाई गई, इसका कोई जिक्र नहीं है। हालांकि सिरप डेक्सट्रोमेथोरपन हाइड्रोब्रोमाइड कॉम्बिनेशन की होने की बात सामने आ रही है। भरतपुर में बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ी
भरतपुर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में मिली कफ सिरप पीने से बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने लगे और बेचैनी हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन महिला को आरबीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। रामदेई (60) निवासी गुंडवा ने बताया- 3 अक्टूबर मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैंने घर पर रखा कफ सिरप पी लिया। यह सिरप 7 दिन पहले सैटेलाइट हॉस्पिटल से ली थी। पोते को भी खांसी थी। शुक्रवार को ही उसने भी खांसी की दवा पी थी। इसके बाद उसे भी चक्कर आने लगे। दोनों की शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच रात को सांस लेने में दिक्कत होने पर महिला ने सिरप और पी ली। महिला ने बताया- दवा लेने के बाद वह 2 घंटे तक सोती रही। रात 12 वह उठी तो उसके शरीर में खुजली होने लगी। पूरे चेहरे पर जलन होने लगी। मुश्किल से कुछ देर सोई, फिर उठी तो चक्कर आने लगे और कुछ देर बाद ही उल्टियां हुई। पूरी खबर पढ़ें… सरकार जांच में दवा को सही बता चुकी
जिस सिरप डेक्सट्रोमेथोरपन हाइड्रोब्रोमाइड कॉम्बिनेशन से बच्चों की मौत की बात सामने आ रही है। इसे सरकारी जांच में सही पाई पाया गया है। सरकार से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ये बैच सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर समेत अन्य जिलों से उठाए गए थे, जिनको जांच के लिए ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की लैब में भिजवाया गया था। लैब की शुक्रवार को रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में इन सभी बैच के सैंपल को सही पाया गया है। जोधपुर में मंत्री बोले- सिरप की वजह से मौतें नहीं हुईं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कफ सिरप को लेकर मचे बवाल पर जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कफ सिरप की वजह से मौतें नहीं हुई हैं। हमने इसकी कमेटी से जांच करवा दी है। जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। दो बार दवा की जांच करवा चुके हैं। (पूरी खबर पढ़ें)