नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर खांसी की सिरप पीने से बच्चे की मौत से जुड़ी है। चूरू से जयपुर लाए गए 6 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें
1. राजस्थान में खांसी की सिरप से चौथे बच्चे की मौत
राजस्थान में खांसी की सिरप पीने से बीमार 6 साल के बच्चे को चूरू से जयपुर लाया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिवार का दावा है कि बच्चे को सरकारी हॉस्पिटल से मिली सिरप पिलाई गई थी। पूरी खबर पढ़ें 2. कांग्रेस सांसद बोले-चरित्रहीन की कहीं जगह नहीं,चाहे परिवार हो या पार्टी
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने पूर्व MLA मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर कहा- चरित्रहीन की कहीं भी जगह नहीं है। परिवार में भी जगह नहीं होती है। पार्टी में भी नहीं होती। कहीं न कहीं समझने में कोई चूक हुई होगी। ये तो पार्टी के बड़े नेता जानें। पूरी खबर पढ़ें 3. कोटा में 6वीं मंजिल से गिरी NEET छात्रा, हालत नाजुक
कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा हॉस्टल की 6वीं मंजिल से गिर गई। उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह ने बताया- प्राची चौधरी (19) पिछले दो साल से NEET की तैयारी कर रही है। पूरी खबर पढ़ें 4. जोधपुर सेंट्रल जेल से सोनम वांगचुक का संदेश… मैं जेल में रहने के लिए तैयार
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोनम वांगचुक से शनिवार को उनके बड़े भाई त्सेतन दोरजे ले और वकील मुस्तफा हाजी ने मुलाकात की। वकील ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- सोनम वांगचुक ने 4 लोगों की हत्या की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है और कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं। पूरी खबर पढ़ें 5. झुंझुनूं में SDM से भिड़ीं विधायक रीटा चौधरी
झुंझुनूं में चुड़ैला गांव की पीएचसी के भवन के उद्घाटन को लेकर बवाल हो गया। विधायक रीटा चौधरी जैसे ही मंच की ओर बढ़ीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इस पर विधायक ने एसडीएम सुमन देवी से कहा-आपको आम आदमी के टैक्स से सैलरी मिलती है, आप क्या समझती हैं अपने आप को? पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. दौसा में बदमाशों की सूट-सलवार में परेड
दौसा में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने और पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों को पुलिस जयपुर से पकड़कर दौसा लाई और महिलाओं के कपड़े में ही गांव में घुमाया। पूरी खबर पढ़ें 7. ज्यादा बिल आने पर पिता-पुत्र ने बिजली कर्मचारी को पीटा
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में अधिक बिल आने पर पिता-पुत्र ने बिजली मीटर की रीडिंग ले रहे कर्मचारी को पीट दिया। आरोपी मीटर जलने की वजह से आए औसत बिल से नाराज थे। मारपीट की ये घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरी खबर पढ़ें 8. गर्लफ्रेंड की शादी हुई तो टावर पर चढ़ा युवक
भीलवाड़ा में एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी किसी और से करवाने पर नाराज हो गया। शादी करने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस के समझाने पर 2 घंटे बाद टावर से नीचे उतरा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. उदयपुर में करोड़ों का कारोबार छोड़कर संत बने तीन बिजनेसमैन
देश के 3 बिजनेसमैन अपना करोड़ों रुपए का कारोबार छोड़कर दीक्षा ले रहे हैं। इस उपलक्ष्य में उदयपुर के विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण में आचार्य कल्प पुण्य सागर के सान्निध्य में रविवार को तीन मुमुक्षुओं की जैनेश्वरी मुनि दीक्षा का कार्यक्रम शुरू हुआ। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. गोविंददेव जी मंदिर में मनाया जाएगा विशेष शरदोत्सव
6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर गोविंददेव जी मंदिर में विशेष शरदोत्सव मनाया जाएगा। रात में विशेष आरती के साथ चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने की परंपरा का पालन किया जाएगा।