कैंसर की चौथी स्टेज में हैं एक्ट्रेस नफीसा अली:कीमोथैरेपी से झड़ने लगे बाल, तो मुंडवा लिया सिर; 6 साल पहले कैंसर को दे चुकी हैं मात

वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली ने कुछ समय पहले ही बताया था कि एक बार कैंसर को मात देने के बाद वो दोबारा इसकी चपेट में आ गई हैं। उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है, जिसका ट्रीटमेंट भी शुरू हो चुका है। एक्ट्रेस ने कीमोथैरेपी शुरू की है, जिसके चलते उन्होंने सिर मुंडवा लिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपने बाल्ड लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘पॉजिटिव पावर।’ नफीसा की पोस्ट में कई सेलेब्स कमेंट कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं, जिनमें एक्ट्रेस दीया मिर्जा, रोजलिन खान शामिल हैं। एक्ट्रेस लगातार अपने ट्रीटमेंट और इससे हो रहे बदलावों पर पॉजिटिविटी के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। बीते हफ्ते उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और बताया कि कीमोथैरेपी के चलते उनके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा था, जल्द ही में गंजी हो जाऊंगी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि लगातार बाल झड़ने के चलते उन्होंने अपने पोते-पोतियों की मदद से पूरे बाल हटवा लिए हैं। वीडियो में नन्हे बच्चे ट्रिमर से उनके बाल उतारते नजर आए थे। भावुक पोस्ट के साथ दी कैंसर के लौटने की जानकारी नफीसा अली ने 18 सितंबर को एक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ लिखा था, ‘आज से मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू, मैंने बीते दिन PET स्कैन करवाया था, तो अब कीमोथैरेपी में वापस लौट रही हूं क्योंकि अब सर्जरी मुमकिन नहीं है। मुझ पर यकीन करिए, मुझे जिंदगी से प्यार है।’ इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था, एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, ‘तुम्हारे जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे? मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे की ओर देखना। यही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है। भाई-बहन एक-दूसरे के साथ प्यार और यादें शेयर करते हैं, एक-दूसरे की रक्षा करते हैं, याद रखना, तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है’ 68 साल की एक्ट्रेस नफीसा अली लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने फिल्म मेजर साब में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो लाइफ इन ए मेट्रो, यमला पगला दीवाना, बेवफा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *