छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में माजदा वाहन में लोड 20 टन अवैध कबाड़ पकड़ाया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए है। आरोपी स्क्रैप को खपाने ले जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद पतरापाली के पास पुलिस ने दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। आरोपी पुलिस को देख भागने लगे थे। ऐसे में पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूर में रोक लिया। इसके बाद वाहन की तालाशी ली गई। उसमें लोड लोहे के एंगल, सरिया, सेंट्रिंग प्लेट, स्टील रॉड, स्क्रैप और कई गाड़ियों के कलपुर्जे मिले। दोनों आरोपी सक्ती और जांजगीर के रहने वाले थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा जानकारी के मुताबिक, रविवार (5 अक्टूबर) रात को कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की माजदा ट्रक में भूपदेवपुर की ओर से अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। तब सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास घेराबंदी किया और वाहन के आने का इंतजार करने लगी। जहां कुछ देर बाद एक माजदा वाहन को आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन को चलाते हुए भागने लगा था। सक्ती और जांजगीर-चांपा जिला के आरोपी पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। जहां एक ने अपना नाम ओमप्रकाश लहरे (34 साल) निवासी डरई सक्ती जिला बताया और दूसरे ने सुभाष कुमार सूर्यवंशी (25 साल) निवासी जखे, जिला जांजगीर-चांपा बताया। इसके बाद पुलिस ने उनसे स्क्रैप परिवहन के कागजात पूछा, तो उन्होंने कोई भी दस्तावेज नहीं होने की बात कही। आरोपियों को जेल भेजा गया पुलिस ने वाहन में लोड 6 लाख 4 हजार 800 रुपए का 20160 किलो ग्राम स्क्रैप के साथ माजदा वाहन को जब्त कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।