AAP विधायक ने सीवरेज बोर्ड का जेई फटकारा,VIDEO:अमोलक बोले- फोन नहीं उठाता, अवा-तवा बोलता है, DC को कॉल कर कहा- इसे सस्पेंड कर दो

पंजाब में फरीदकोट के जैतो से आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA अमोलक सिंह सीवरेज बोर्ड के जूनियर इंजीनियर(JE) पर भड़क उठे। उन्होंने JE को कहा कि जैतो में सीवरेज का बुरा हाल है लेकिन कोई काम नहीं हो रहा। MLA ने कहा कि तू घर बैठे कह देता है कि काम हो गया, लेकिन काम किसी का नहीं होता। यह मत समझना कि सिर्फ ट्रांसफर कराएंगे बल्कि सस्पेंड कराएंगे या काम कराएंगे। इसके बाद MLA ने कहा कि अगला नंबर एसडीओ का है। उसकी भी चीखें निकलवाऊंगा। इसके बाद MLA ने DC को फोन कर कहा कि ये जेई किसी का फोन नहीं उठाते। उठाते भी हैं तो अवा–तवा (कुछ भी उल्टा-पुल्टा) बोलकर फोन काट देते हैं। इसे सस्पेंड कर दो। डीसी ने कहा कि वह इसकी सिफारिश भेज देंगी। यह मामला सोमवार का है। जिसका वीडियो सामने आया है। मामला जैतो के ऐतिहासिक शहर गुरुद्वारा गंगसर साहिब के पास सीवरेज की समस्या का है। AAP विधायक और JE के बीच हुई हॉट टॉक पढ़िए… JE बबलदीप: मेरे पास सीवरेज का काम नहीं है। MLA: आपके पास किस चीज का काम है। JE: मेरे पास वाटर सप्लाई का काम है। MLA: फिर तू गलत स्टेटमेंट दे रहा है। सीवरेज बोर्ड का काम है नहीं तेरे पास। JE: सीवरेज बोर्ड का मेरे पास मेंटिनेंस का काम है। MLA: फिर वही तो कराना है। कहीं पानी खड़ा होता है तो उसे किसने निकालना है। JE: यहां मोटी पाइप पड़नी है। MLA: सीवरेज का पानी अगर कहीं खड़ा हो तो वह कौन निकालेगा। JE: सीवरेज का पानी हमने निकालना है लेकिन हाउस कनेक्शन हमने तो नहीं चलाने। MLA: हाउस कनेक्शन की क्या बात है (इसके बाद गुरुद्वारे से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि इन्हें फोन किया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद जेई ने बताया कि उन्होंने पूरी बात बताई थी कि इनकी पाइप सीवर में पड़ी हुई है।) MLA: अगर यहां पानी खड़ा होता है तो उसका रिस्पांसिबिल कौन है? JE: मेरी विनती तो सुन लो। MLA: विनती है ही नहीं यार, तुम्हारी विनती ही सुन रहे हैं। इस पर साथ खड़े गुरुद्वारे के व्यक्ति ने बताया कि इस बारे में मैनेजर ने कहा था कि मंजूरी दिला देते हैं लेकिन इन्होंने फिर उनका फोन ही नहीं उठाया। MLA: सारे हलके में यही बात होती है कि बब्बल (JE) किसी की बात नहीं सुनता। जितनी देर तू पक्का नहीं हुआ था सबका सही काम करता था। अब पक्का हुआ तो तुझे ये लगता है कि मेरी बदली करा देंगे। बदली कोई नहीं कराएंगे, यही रखेंगे या सस्पेंड कराएंगे या तू काम करेगा, 2 ही बातें हैं। इसके बाद एक व्यक्ति ने फोन दिखाते हुए कहा कि JE फोन नहीं उठाते हैं। MLA: तू किसी का फोन उठाता ही नहीं, घर बैठकर ही कह देता है कि काम हो गया। JE: विनती सुन लो, पाइप तो मैंने नहीं लेकर देनी। MLA: अगली बारी SDO की है। बता देना उसे, मैंने उसे 3 बार फोन किया। परसों भी बुलाया था। हर बार उसे DC नहीं बुला लेती। अगर उसे कोई भुलेखा हो तो उसे भी बता देना, चीख निकलवाऊंगा। MLA ने DC को फोन लगाया, कहा– इसे सस्पेंड कर दो जैतो के MLA अमलोक सिंह सेखों ने जेई को कहा कि इसे ये है कि मैं गोनियाना वगैरह चला जाऊंगा। लेकिन मैं जाने नहीं दूंगा। इसे यहीं रहना पड़ेगा। रुक जा अब। इसके बाद MLA ने DC को फोन लगाया। MLA: मैंने आपका फोन लाउडस्पीकर पर लगाया है। यहां एक सीवरेज बोर्ड का जेई बबलदीप है। लोग इन्हें फोन करते हैं तो ये उठाते नहीं है। अगर उठाते हैं तो अवा-तवा बोलकर काट देते हैं। फिर किसी का कोई काम पूरा करके नहीं देते। DC: मैं इनके खिलाफ सस्पेंशन के लिए लिखकर भेज देती हूं। MLA: इसे सस्पेंड कर दो, इसे गलतफहमी है कि मेरी बदली करा देंगे कहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *