हिमाचल के शिक्षा विभाग की भाषा की वर्तनी के कारण खूब किरकिरी हो रही है। कुछ दिन पहले, सिरमौर जिला के रोनहाट स्कूल के ड्राइंग मास्टर (DM) ने चेक में हंड्रेड, सेवन जैसे शब्दों की स्पेलिंग गलत लिखी। इसके बाद, डिप्टी डायरेक्टर नाहन सिरमौर ने चेक पर गलत स्पेलिंग लिखने वाले DM को सस्पेंड किया। अब, इस सस्पेंशन के ऑर्डर में भी एजुकेशन, सिरमौर, डिस्ट्रिक्ट, प्रिंसिपल, हेडक्वार्टर जैसे शब्दों की स्पेलिंग गलत लिखी गई है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर सवाल खड़े कर रहे हैं। देव आशीष भट्टाचार्य नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मैं इस घटना से बहुत स्तब्ध हूं। मेरे विचार से यह घटना हमारी शिक्षकों के चयन की खराब प्रणाली और बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था का प्रतिबिंब है। ड्राइंग मास्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई उतनी ही हास्यास्पद है जितनी कि उनकी अंग्रेजी लेखन कौशल, उन्होंने आगे लिखा- DM को सीसीई नियम का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया, लेकिन सस्पेंशन के गलत ऑर्डर लिखने वाले डिप्टी डायरेक्टर को कौन सस्पेंड करेगा। उन्होंने गलत स्पेलिंग लिखे चेक पर साइन करने वाले प्रिंसिपल को भी सस्पेंड नहीं करने पर सवाल उठाए। उन्होंने डीएम पर सीसीई नियम लगाने को भी गलत ठहराया डॉ. मामराज पुंडीर नाम के सोशल मीडिया यूजर ने भी DM पर कार्रवाई के ऑर्डर में गलतियों को लेकर जिले के मुखिया को भी सस्पेंड करने की मांग की है। शिक्षा विभाग की क्यों हो रही बार बार किरकिरी? DM ने थाउजैंड की जगह थर्सडे लिखा इससे पहले, सोशल मीडिया में रोनहाट स्कूल का एक चेक वायरल हुआ। यह मामला 25 सितंबर 2025 का है। चेक DM अत्तर सिंह ने काटा और इस पर साइन स्कूल प्रिंसिपल ने किए। 7,616 रुपए का यह चेक मिड-डे मील वर्कर अत्तर सिंह के नाम काटा गया। चेक में ‘थाउजैंड’ की जगह ‘थर्सडे’ लिखा गया। ‘हंड्रैड’ व ‘सेवन’ की स्पेलिंग भी गलत लिखी गई। आखिर में ‘सिक्सटीन’ की जगह ‘सिक्सटी’ लिखा गया। इस वजह को जब चेक केश के लिए बैंक में लगाया गया तो बैंक ने ‘अनरीडेबल’ मानकर बाउंस कर दिया। इसके बाद यह चेक सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इससे पूरे देश में शत-प्रतिशत साक्षरता वाले हिमाचल और शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हुई। डायरेक्टर के आदेशों पर सस्पेंड एजुकेशन डायरेक्टर आशीष कोहली ने डिप्टी डायरेक्टर सिरमौर को DM के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए। डिप्टी डायरेक्टर ने भी DM को सस्पेंड कर दिया। मगर सस्पेंशन के इन ऑर्डर में कई गलतियों के बाद डिप्टी डायरेक्टर की भी किरकिरी हो रही है। सीएम सुक्खू का नाम भी गलत लिखा इससे पहले, बीते 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के लिए कार्ड छपवाए। इसमें भी अंतरराष्ट्रीय की अंर्तराष्ट्रीय, उपलक्ष्य के स्थान पर उपलक्ष्य और सुक्खू की जगह सुख्खू लिख दिया गया। उस दौरान भी शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हुई। मगर पहले कार्रवाई एक ही मामले में हुई है। विभाग ने डीएम को तो सस्पेंड कर दिया, लेकिन इन्विटेशन कार्ड और गलत ऑर्डर लिखने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर सोशल मीडिया यूजर सवाल उठा रहे हैं।