पर्यवेक्षक चरण सिंह राजनांदगांव पहुंचे, कांग्रेस संगठन पर रायशुमारी:10 अक्टूबर तक जिलाध्यक्षों के नाम पर होगी चर्चा, भूमिपुत्रों को मिलेगी जिम्मेदारी

कांग्रेस संगठन के सृजन कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा राजनांदगांव पहुंचे हैं। वे 10 अक्टूबर तक जिले में रहेंगे और जिलाध्यक्षों के नामों पर रायशुमारी करेंगे। सपरा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाध्यक्षों के नामों पर दावेदारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे नामों की सूची लेकर वापस लौटेंगे। सोमवार (6 अक्टूबर) को एक प्रेसवार्ता में सपरा ने बताया कि अब कांग्रेस संगठन में ‘भूमिपुत्रों’ को जिम्मेदारी सौंपेगी, न कि केवल ‘नेता पुत्रों’ को। पार्टी का लक्ष्य उन कार्यकर्ताओं को मौका देना है जिन्होंने निष्ठा और लगन से पार्टी के लिए काम किया है। सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता उन्होंने जिलाध्यक्षों के चयन के लिए कई मापदंड बताए। इनमें सालों से पार्टी से जुड़ाव, संगठन चलाने की सूझबूझ, पार्टी की विचारधारा की समझ और उसके प्रति निष्ठा शामिल है। जमीनी स्तर पर सक्रिय और पार्टी के मुद्दों को आगे बढ़ाने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी में संभावित खेमेबाजी के सवाल पर सपरा ने कहा कि सभी सदस्य एक परिवार की तरह हैं और इसे पार्टी की नजर से देखा जाता है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि संगठन में महिला आरक्षण निश्चित तौर पर लागू होगा, जिसका निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा राज्य के स्वरूप को ध्यान में रखकर किया जाता है। सपरा ने कहा कि महिला नेत्रियों को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठा रही, इस पर आपका क्या कहना है? भाजपा की दुकान में सामान खत्म हो गया है। भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, किसान व महिला उत्पीड़न और दूसरे मुद्दों पर बात करने से बच रही है। इन पर भाजपा बात नहीं करती लेकिन राहुल गांधी के दौर पर जरूर बात कर रहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *