जालंधर के मॉडल हाउस से एक युवक पार्क के बाहर खड़ी स्कूल चुराकर ले गया। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। युवक मोबाइल पर बात करता हुआ पहले पार्क के पास रेकी करता है। इसके बाद स्कूटी पर बैठता है। इसको खोलने की दो बार कोशिश करता है। लॉक खुलते ही स्कूटी लेकर भाग जाता है। ये घटना 1 मिनट 30 सेकेंट में करता है।
CCTV फुटेज में युवक का चेहरा साफ दिख रहा है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीन पाईंट में जानें कैसे युवक ने स्कूटी का लॉक खोला
पार्क के पास 20 सेकेंड रेकी, स्कूटी खोलने के लिए चाबी लगाई
मामला मॉडल हाउस में पार्क के बाहर के बाहर सफेद रंग की एक एक्टिवा खड़ी थी। घटना 5 अक्टूबर की है। शाम 5 बजे एक युवक काले रंग की टी-शर्ट पहने फोन पर बात करता हुआ आता है। 20 सेकेंट तक ईयर फोन लगाकर किसी से बात करता है। 21वें सेकेंड में स्कूटी पर बैठ जाता है। इसके बाद जेब से चाबी निकालता है और अगले 21 सेकेंड तक कई बार लॉक खोलने के लिए चाबी घूमाता है।
महिला को आते देख लॉक खोलना रोक देता है
इस दौरान पार्क की तरफ से सैर करता हुआ कोई आता है तो लॉक खोलना छोड़ देता है। इसके बाद सामने से आ रही एक महिला और पीछे से आ रही बाइक के जाने का इंतजार करता है। फिर पार्क की तरफ देखता है। वहां बने घरों की तरफ देखता है और फिर से लॉक खोलने के लिए चाबी लगाता है। इसके बाद वह 10 से 11 बार लॉक के होल में चाबी डालकर उसे घुमाने की कोशिश करता है। चाबी नहीं लगती है तो उसे निकाल लेता है।
दूसरे प्रयास में लॉक खोलने में कामयाब हो जाता है
युवक सीट से उठता है और फिर चाबी लगाकर लॉक को खोल देता है। इसके बाद वह इधर-उधर देखता है। स्कूटी की सीट पर बैठता है। चाबी और मोबाइल जेब में डालता है और स्कूटी लेकर तेजी से निकल जाता है। डेढ़ मिनट से भी पहले युवक स्कूटी चुराकर ले जाता है।