चंबा जिले के सलूनी उपमंडल के किहार स्थित किलोड़ पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से 11 मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना में 21 साल की एक लड़की भी घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है। युवती की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह घटना मंगलवार सुबह किलोड़ पंचायत के थतीधार स्थित अधवारी में हुई। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही थी। अधवारी वह स्थान है जहां स्थानीय लोग अपने मवेशियों को चराने के लिए ले जाते हैं। बिजली गिरने से जखराल गांव निवासी पवन पुत्र कन्हैया की 7 भेड़ें, 1 गाय और 1 बैल, तथा मुकेश कुमार निवासी जखराल के 2 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से समय लड़की को बिजली का झटका लगा घटना के समय पवन कुमार की 21 साल की बेटी भारती राणा को भी बिजली का हल्का झटका लगा, जिससे उसकी एक बाजू सुन्न हो गई। दोनों परिवारों के सदस्य घटना के वक्त अपने मवेशियों के साथ अधवारी में ही मौजूद थे, हालांकि अन्य सभी सुरक्षित बताए गए हैं। किलोड़ पंचायत प्रधान मंजू बाला ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की अपील की है। प्रधान ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पंचायत या प्रशासन को देने का आग्रह भी किया है।