बठिंडा जिले के मलोट रोड पर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार अपने घर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी और वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। पुलिस ने शुरू की जांच दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय को मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, जिसमें संदीप गिल और सड़क सुरक्षा फोर्स शामिल थे, घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने देखा कि एक मोटरसाइकिल सवार मृत पड़ा था। सहारा टीम ने तुरंत थाना थर्मल पुलिस को सूचित किया। थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। सहारा टीम ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की पहचान सोनी (28) निवासी खेता सिंह बस्ती के रूप में हुई, जो दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। थाना थर्मल प्रभारी गुरदर्शन सिंह ने बताया कि अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल जारी है।