पाली इंडस्ट्रीज को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद मंगलवार को मंडिया रोड ट्रीटमेंट प्लांट संख्या एक-दो में उद्यमियों की बैठक हुई। जिसमें उद्यमी केतन गुलेच्छा और अनिल गुंदेचा ने इस्तीफा देते हुए एसपी चौपड़ा और अशोक लोढ़ा को सीईटीपी फाउंडेशन में शामिल करने की बात कही। ऐसे में लोढ़ा का मंडिया रोड इंडस्ट्रीयल एरिया से और चौपड़ा का नाम पावर प्रोसेस एसोसिएशन से नाम भेजा गया। तब जाकर दोनों डायरेक्टर बने। अब बुधवार सुबह 11 बजे मंडिया रोड ट्रीटमेंट प्लांट एक-दो में सभी 17 डायरेक्टर की मीटिंग होगी। जिसमें फैसला लिया जाएगा कि सीईटीपी फाउंडेशन का नया अध्यक्ष और सचिव कौन होगा। सीईटीपी फाउंडेशन में पद पर रह चुके कुछ उद्यमी बैठक में नजर नहीं आए जो चर्चा का विषय रहा। बैठक में उद्यमी प्रवीण कोठारी, अमरचंद समदडिया, धनराज दैय्या, नवीन मेहता, विमल सालेचा, भीकाराम पटेल, संदीप लसोड़, श्रवण कोठारी, रहुफ भाई, देवराज भंसाली, विरेन्द्र बाहेती, रतन मालू, शांतिलाल गुलेच्छा, रवि मेहता, नरेश मेहता, सुनील पौद्दार, ड्राइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिश्वर राज मोदी, सचिव राधेश्याम बियाणी सहित कई उद्यमी मौजूद रहे। ड्राइंग एसोसिएशन ने नहीं भेजे थे लोढ़ा-चौपड़ा का नाम
बता दे कि पूर्व में एसपी चौपड़ा और अशोक लोढ़ा ने अपना नाम ड्राइंग एसोसिएशन को भेजा था लेकिन किसी कारण से उन्होंने दोनों के नाम आगे डायरेक्टर के लिए नहीं भेजे। क्योंकि उद्यमियों का एक गुट अंदर ही अंदर लोढ़ा और चौपड़ा को फिर से सीईटीपी फाउंडेशन में नहीं देखना चाहता था। ऐसे में उनका नाम ड्राइंग एसोसिएशन से नहीं भेजा गया और वे डायरेक्टर नहीं बन सके। लेकिन उद्यमियों का एक पक्ष दोनों को फिर से सीईटीपी फाउंडेशन में रखने के पक्ष में था। ऐसे में मंगलवार को हुई बैठक् में नया मोड आया और केतन गुलेच्छा और अनिल गुंदेचा ने इस्तीफा देते हुए एसपी चौपड़ा और अशोक लोढ़ा को सीईटीपी ट्रस्ट में शामिल करने की बात कही। तब जाकर लोढ़ा का मंडिया रोड इंडस्ट्रीयल एरिया से और चौपड़ा का नाम पावर प्रोसेस एसोसिएशन से भेजा गया और दोनों डायरेक्टर बन सके। उद्यमियों में चर्चा है कि सचिव और अध्यक्ष पद के लिए फिर से चौपड़ा और लोढ़ा को ही कमान सौंपी जा सकती है। अब बुधवार को होने पाली मीटिंग के बाद स्थिति साफ होगी कि लोढ़ा-चौपड़ा को फिर से सीईटीपी फाउंडेशन की कमान मिलती है यहां अध्यक्ष-सचिव पद पर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इधर ड्राइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिश्वरराज मोदी, सचिव राधेश्याम बियाणी ने अपने पद से इस्तीफा दिया।