धौलपुर के भैंसेना का पुरा गांव में एक ट्रैक्टर की टक्कर से दीवार गिरने से हादसा हो गया। इस घटना में स्कूल से लौट रहे दो छात्र दीवार के नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा घायल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाजरे की कड़वी से भरा एक ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा था। इसी दौरान स्कूल की छुट्टी होने के बाद कुछ छात्र गांव की ओर लौट रहे थे। रास्ते में दो छात्र दीवार का सहारा लेकर रुके, तभी ट्रैक्टर ने दीवार को टक्कर मार दी, जिससे वह ढह गई और दोनों छात्र उसके नीचे दब गए। दीवार के नीचे दबने से कक्षा 7 के छात्र मोहित (13 वर्ष, पुत्र राम अवतार) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल कक्षा 9 के छात्र बबलू (15 वर्ष, पुत्र बहादुर) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने सहित विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। मृतक छात्र के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।