भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के कटक में 7 अक्टूबर तक इंटरनेट बैन बढ़ाया गया, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा

ओडिशा सरकार ने कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के चलते इंटरनेट बैन मंगलवार तक बढ़ा दिया है। कटक के दरगाह बाजार क्षेत्र में शुक्रवार और रविवार के बीच हिंसा की दो घटनाएं हुईं, जिनमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 31 लोग घायल हो गए। पहली झड़प शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। दूसरी घटना रविवार शाम को हुई, जब पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की एक बाइक रैली को संवेदनशील इलाके से गुजरने से रोक दिया। इसके बाद हुए पथराव में आठ पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए रविवार शाम सात बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं। आज की अन्य बड़ी खबरें… तेलंगाना में विजय देवरकोंडा की कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, विजय सुरक्षित तेलुगु अभिनेता विजय देवरकोंडा की कार को सोमवार को तेलंगाना के जोगुलंबा गदवाल जिले में दूसरी कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि विजय को कोई चोट नहीं आई। वे आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से हैदराबाद लौट रहे थे। हादसे में कार को थोड़ा ही नुकसान हुआ। हादसे के बाद विजय दोस्त की कार में से निकल गए। दिल्ली सरकार दिवाली पर ग्रीन पटाखों से बैन हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिवाली पर ग्रीन पटाखों से बैन हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। सरकार चाहती है कि सिर्फ मान्यता प्राप्त ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल हो और नियमों का पालन हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे। अभी दिल्ली में सभी तरह के पटाखे जलाने पर रोक है। सरकार इस बार त्योहार पर खुशियां और साफ हवा दोनों चाहती है। केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला गोल्ड प्लेटिंग मामले में विशेष जांच टीम बनाई केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गोल्ड प्लेटिंग मामले में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है। इस जांच की निगरानी क्राइम ब्रांच के एडीजीपी एच. वेंकटेश करेंगे, जबकि एस. ससीधरन, जो पूर्व सतर्कता एसपी रह चुके हैं, जांच का नेतृत्व करेंगे। टीम में तीन निरीक्षक और साइबर विशेषज्ञ शामिल होंगे। हाईकोर्ट के देवस्वम पीठ ने निर्देश दिया है कि जांच पूरी तरह गोपनीय रखी जाए और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक न की जाए। गुजरात के वेरावल में 80 साल पुरानी बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में सोमवार सुबह एक 80 साल पुरानी तीन मंजिला जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 1.30 बजे हुई। दमकलकर्मियों, पुलिस, नगर निगम कर्मियों और स्थानीय लोगों की टीमों ने सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान शुरू किया, जो सुबह 5 बजे तक चला। मणिपुर के इम्फाल में नशीली गोलियों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 किलो ‘World is Yours’ (WY) नशीली गोलियां और ₹38 लाख कैश बरामद हुआ। आरोपियों के नाम मोहम्मद एथेम खान और राजू खान हैं। दोनों को उनके घर खोमिडोक सोरोक मापाल और कैरांग से पकड़ा गया। महाराष्ट्र के दादर प्लाजा बस स्टॉप पर बस और टेम्पो की टक्कर, एक की मौत; चार घायल महाराष्ट्र के दादर के प्लाजा बस स्टॉप के पास रविवार देर रात एक बस और एक टेम्पो ट्रैवलर (वैन) के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना रात करीब 11:30 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि बस वर्ली डिपो से प्रतीक्षा नगर डिपो लौट रही थी। जैसे ही बस प्लाजा बस स्टॉप पर पहुंची, दादर टीटी से शिवाजी पार्क की ओर आ रही एक टेंपो ट्रैवलर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस के दाहिने अगले टायर से टकरा गई। टक्कर के कारण, बस बाईं ओर झुक गई और स्टॉप पर इंतजार कर रहे पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इससे शहाबुद्दीन (37) नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद बस कंडक्टर और पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत सायन अस्पताल पहुंचाया। टेंपो ट्रैवलर की एक टैक्सी और एक टूरिस्ट कार से भी टक्कर हो गई थी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस का अगला टायर फट गया और विंडशील्ड टूट गया। शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन मामले की जांच कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.6 तीव्रता का भूकंप जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात रविवार रात 2. बजकर 47 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, इसमें किसी भी तरह जान-माल की हानि की खबर नहीं है। करूर भगदड़- विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ के मामले में अभिनेता से नेता बने विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में 41 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने बताया कि विजय के प्रचार वाहन को भी FIR में शामिल किया गया है। यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें विजय के प्रशंसक उनके प्रचार बस के पास बाइक पर सवार होकर चल रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ। इस घटना का वीडियो कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। रविवार को करूर के एसपी कार्यालय और वेलायुथमपलायम पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखाए गए हादसों के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में सवाल उठाए थे कि बस के ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बस हादसे में शामिल थी और ड्राइवर मौके से भाग गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *