हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरा होने पर सीएम सुक्खू जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसे लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक सोसाइटी के निदेशक व कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने भाजपा के बयानबाजी पर तीखा पलटवार किया है। सुनील शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने मात्र 2 वर्षों में अपनी पांच गारंटियों को पूरा कर दिखाया है जो भाजपा के लिए पचाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। “सरकार के अच्छे कामों को करें स्वीकार”
सुनील शर्मा ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उनके कार्यकाल में जश्न मनाए जाते थे, तो कांग्रेस ने कभी उनके कार्यक्रमों का विरोध नहीं किया। उन्होंने भाजपा से आग्रह किया कि वे सकारात्मक राजनीति करें और सरकार के अच्छे कामों को स्वीकार करें। सुनील शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने जनता से किए गए वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा को सलाह दी कि वे झूठी बयानबाजी के बजाय अपनी भूमिका को रचनात्मक बनाएं।


