चंबा में सनातन हिंदू रक्षा मंच ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हजारों लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और जिहादी मानसिकता के खिलाफ भी आवाज उठाई। मंच के संयोजक नितिन गुप्ता और सह संयोजक वंदना चड्ढा, दशनाम जूना अखाड़ा चंबा के महंत यतेंद्र गिरी ने सभा को संबोधित किया। विभिन्न धार्मिक संगठनों के अलावा साधु समाज की भी मौजूदगी दर्ज की गई। यह विरोध रैली चंबा के ऐतिहासिक लक्ष्मी नाथ मंदिर परिषद से शुरू होकर मुख्य बाजार की ओर बढ़ी। मुख्य बाजार से होते हुए यह उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां सहायक आयुक्त के माध्यम से भारत के माननीय राष्ट्रपति और भारत में बांग्लादेश के राजदूत को बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर ज्ञापन भेजा गया। इस विरोध रैली को सनातन हिंदू रक्षा मंच की संयोजक वंदना चड्ढा ने संबोधित किया। ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन: हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने की मांग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में आरएसएस की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई। हजारों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने धर्मशाला स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक से विरोध प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय तक रोष…पूरी ख़बर पढ़ें


