कांगड़ा में जिला परिषद कर्मचारियों में नाराजगी:OPS और महंगाई भत्ते की मांग, खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

कांगड़ा में मंगलवार को विकास खंड अंतर्गत कार्यरत समस्त जिला परिषद कर्मचारी पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में वेतन, भत्ते ना मिलने की संदर्भ में अपने रोष को ज्ञापन के माध्यम से प्रकट किया। उन्होंने ये ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कांगड़ा को दिया और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 23 सितंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक बढ़े हुए वेतन का एरियर, जिला परिषद कर्मचारियों को दिए जाने वाला OPS का लाभ न देना, 4% महंगाई भत्ता न देना व सरकार द्वारा NPS कर्मचारी को 53% महंगाई भत्ता लागू न करने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारी संघ के राजीव, महेश और अन्य ने कहा धर्मशाला में विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दौरान कर्मचारी अपनी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री से मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में मंगलवार को विकास खंड कांगड़ा के अंतर्गत कार्यरत समस्त जिला परिषद कर्मचारियों, पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों ने वेतन एवं भत्ते न मिलने को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष प्रस्तुत किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *